…बलबीर सिद्धू को तुरंत मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें कैप्टन, घोटाले से सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ हो अपराधिक मामला दर्ज- हरपाल सिंह चीमा
…कैप्टन सरकार के घोटाले के कारण प्राईवेट अस्पतालों की लूट का शिकार हुए लोगों को तुरंत पैसे वापस करवाए सरकार
कांग्रेस हाईकमांड की वैक्सीन मामले पर चुप्पी ने सिद्ध किया कि घोटाले का पैसा राहुल गांधी तक पहुंचा
चंडीगढ़, 5 जून
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से प्राईवेट अस्पतालों से वैक्सीन वापस लेने के आदेशों से सिद्ध होता है कि कैप्टन सरकार ने एक बड़ा वैक्सीन घोटाला किया है। हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू को तुरंत पंजाब मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाये और मंत्री समेत वैक्सीन घोटाले से सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
चीमा ने कहा कि सरकार ने बेशर्मी के साथ लोगों को मुफ़्त में लगाए जाने वाले टीके को प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर कई गुणा लाभ कमाया हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जो लोग सरकारों से सहायता की उम्मीद रख रहे हैं, सरकार उनके पैसे पर ही डाका मारने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को मुफ्त टीका लगाना उनका हक बनता है और सरकार को इस सम्बन्धित कार्य करना चाहिए। आप नेता ने कहा कि कैप्टन सरकार वैक्सीन घोटाले के कारण प्राईवेट अस्पतालों की लूट का शिकार हुए पंजाब के लोगों को पैसे तुरंत वापस करवाए।
शनिवार को पार्टी के मुख्यदफ़्तर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार का फर्ज होता है कि मुसीबत के समय अपने प्रदेश के लोगों की हर पक्ष से मदद करे, परन्तु पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी की मुसीबत में भी पंजाब वासियों को लूट कर पैसे इक_े करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने प्रदेश सरकार के कोटे की करीब 1 लाख 40 हज़ार खुराकें 400 रुपए की कीमत पर खरीदी थी, परन्तु कैप्टन सरकार ने यह खुराकें 1060 रुपए की कीमत पर प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर करोड़ों की कमाई की है। चीमा ने दोष लगाया कि पंजाब वासियों की वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर इक_ी की रकम कैप्टन सरकार की तरफ से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी तक पहुंचाई गई है, इसी लिए कांग्रेस हाईकमांड वैक्सीन मामले पर चुप्प है।
चीमा ने कहा कि पंजाब वासियों के नाम पर सस्ती कीमत पर खरीदी वैक्सीन कैप्टन सरकार ने प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर पंजाब वासियों के साथ धोखा किया और प्राईवेट अस्पतालों को प्रदेश वासियों की आर्थिक लूट करने की खुली छुट्टी दी है, जिन्होंने वोट डाल कर कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन के टीके लगाऐ जाने जरूरी था, परन्तु कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सरकारी टीका केन्द्रों को बंद करके प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया।

English






