एमसीएम में मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले विकारों पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में विक्ट्री अगेंस्ट ड्रग एब्यूज (वाडा) क्लब द्वारा ड्रग डी- एडिक्शन ट्रीटमेंट सेंटर (डीडीटीसी), पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सहयोग से मादक द्रव्यों के सेवन से उत्पन्न विकारों पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन से व्यक्ति व समाज पर इसके हानिकारक प्रभावों के विषय में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. देबाशीष बसु, प्रोफेसर और प्रमुख, (डीडीटीसी और मनोचिकित्सा विभाग, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़) द्वारा किया गया और डॉ. रेन्जिथ आर. पिल्लई, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. चाहत जामवाल, सीनियर रेजिडेंट, डॉ. ओ.पी. गिरी, मेडिकल सोशल वर्कर, डॉ. देवेन्द्र राणा, सहायक प्रोफेसर, डॉ. राहुल चक्रवर्ती, वरिष्ठ सलाहकार, ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से टेली मानस सहित प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए । सत्र में प्रतिभागियों ने मादक द्रव्यों की लत, इनके सेवन से होने वाले शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकारों के प्रत्येक पहलू को जाना व समझा और उपलब्ध उपचारात्मक विकल्पों का ज्ञान भी प्राप्त किया।

संवादात्मक सत्रों के माध्यम से युवाओं में अपने समुदायों में मादक द्रव्यों के सेवन से जुड़े मुद्दों को संबोधित करने के लिए जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिला।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने नशीली दवाओं से मुक्त सामाजिक वातावरण को बढ़ावा देने और प्रतिष्ठित संस्थानों की साझेदारी में वाडा क्लब के प्रयासों की सराहना की, जिनके द्वारा आयोजित ऐसे ज्ञानवर्धक सत्र कॉलेज समुदाय की भलाई के लिए इनके समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने की आवश्यकता को समझाने के लिए तथ्य-आधारित ज्ञान प्रदान करने के लिए सभी प्रमुख वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।