हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 5 लाख बच्चों का भाग लेना बड़ा कीर्तिमान है: कंवरपाल

Participation of 5 lakh children in the State Level Children's Festival is a big record: Kanwar Pal

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 5 लाख बच्चों का भाग लेना बड़ा कीर्तिमान है: कंवरपाल

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 5 लाख बच्चों का भाग लेना बड़ा कीर्तिमान है। श्री कंवरपाल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि परिषद् ने बच्चों को बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को पंख लगा सकते हैं। उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन प्रस्तुति देखकर उनकी सराहना की। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा को चमकाने के कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकटकाल में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए परिषद बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।