एचएसवीपी जेई सहित पटवारी 55,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़, 1 सितंबर- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने करनाल जिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के एक कनिष्ठ अभियंता और हलका पटवारी को क्रमश: 50,000 रुपये और 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता प्रद्युम्न को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी करनाल निवासी शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में रिश्वत ले रहा था। टीम ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता के आवास से 19,93,100 रुपये भी बरामद किए।
एक अन्य मामले में, निगदू, करनाल के हल्का पटवारी हरमिंद्र को ग्राम कमालपुर, निगदू, करनाल के शिकायतकर्ता गुरदयाल सिंह से 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया गया। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता की कृषि भूमि नापने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

और पढ़ें:_
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नियम, 2016 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की