
जीतने के बाद न बिक्रम मजीठिया फोन उठाएंगे न नवजोत सिद्धू, लेकिन जीवनजोत कौर फोन भी उठाएंगी और आपके बीच रहेंगी – राघव चड्ढा
ड्रग माफिया के आरोपी बिक्रम मजीठिया को खुद के भविष्य नहीं पता, वह अमृतसर पूर्व की जनता को क्या भविष्य देगें : जीवनजोत कौर
जिस व्यक्ति ने अपनी माता के साथ बुरा बर्ताव किया, जनता का ख्याल क्या रखेगी – जीवनजोत कौर
अमृतसर, 28 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमला बोला। चड्ढा ने कहा कि जिस बिक्रम मजीठिया पर नशे का व्यापार करने का इल्जाम है, वह लोगों की क्या सेवा करेंगे। वहीं नवजोत सिद्धू पिछले 15 साल से कभी सांसद तो कभी विधायक के रुप में अमृतसर की नुमाइंदगी कर रहे हैं, लेकिन पिछले 15 सालों में अमृतसर के लोगों का फोन तक नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि जब भी लोगों को जरूरत पड़ी तो, न नवजोत सिंह सिद्धू सामने आए न ही बिक्रम सिंह मजीठिया। आम आदमी पार्टी की जीवनजोत कौर ही हमेशा लोगों के काम आईं क्योंकि जीवनजोत कौर आम परिवार से है। इसीलिए वह आम आदमी के दुख-दर्द को अच्छे से समझती हैं।
और पढ़ो :-ज़िला चुनाव अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को आदर्श चुनाव सहिंता की पालना यकीनी बनाने के निर्देश दिए
शुक्रवार को अमृतसर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राघव चड्ढा ने लोगो से अपील की कि पारम्परिक पार्टियों और सियासतदानों के चक्र में मत पड़ें। सिर्फ ऐसे शख्स और शख्शियत को इस बार चुनकर विधानसभा भेजें, जो आने वाले 5 साल आपका फोन उठाएं और जब भी जरूरत पड़े आपके सामने हाजिर हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक आम घर की बेटी और अमृतसर की पुत्रवधु को अमृतसर पूर्व से अपना उम्मीदवार बनाया है।
राघव चड्ढा ने कहा कि सभी सर्वेक्षण बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनना लगभग तय है, इसलिए पंजाब के लोगों से अपील की कि वह अपना वोट खराब मत करें। आपका एक वोट से आपके बच्चों के भविष्य के साथ साथ पंजाब के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी ऐसी पार्टी, जो दौड़ में ही नहीं है और जो दूर दूर तक नजर नहीं आ रही, उस पार्टी की उम्मीदवार को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत कर देना। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को वोट दें, ताकि आम आदमी पार्टी सरकार बनाएं। आम आदमी पार्टी की हे पंजाब में सरकार बनने जा रही है।
वहीं जीवनजोत कौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू पर हमला बोला और कहा कि सिद्धू ने अपनी माता के साथ भी बुरा बर्ताव किया है। जो व्यक्ति अपनी माता का ख्याल नहीं रख सकता वह जनता का क्या ख्याल रखेगा। उन्होंने कहा कि अब फैंसला पंजाब की लोगो को करना है। उन्होंने कांग्रस पार्टी की मुख्य मंत्री चेहरे को लेकर राहुल गाँधी की बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस के पास दो ही चेहरे है। एक वह शख्स है जिनके एक भतीजे ने 111 दिनों के उनके (चन्नी) मुख्यमंत्री कार्यकाल में 11 करोड़ रूपये नकद, 54 करोड़ की बैंक एंट्रियां 21 लाख का सोना और करोड़ों रूपये की जायदाद बना ली, जिस पर रेता चोरी का इल्जाम लगा है। दूसरी तरफ वह शख्स जो कभी हल्के में नहीं आया। कैप्टन और उनके (सिद्धू) परिवार वाले भी उन्हें खुद मानसिक तौर पर ठीक न होने की बात कह रहे है, क्या हम ऐसे शख्स को पंजाब की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस के आगे ‘एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई’ वाली बात है। अब देखना है कि क्या कांग्रेस मानसिक तौर से अस्थिर शख्स को अपना मुख्य मंत्री चेहरा बनती है या एक ‘रेता चोर’ को मुख्य मंत्री चेहरा बनती है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और कैप्टन साहब का जो अलाएंस है, उसका कोई पॉलिटिकल अस्तित्व पंजाब में नहीं है, कहीं दूर दूर तक उनकी पार्टी का कोई नामो निशान नजर आता है, इस बार सीधी लड़ाई आम आदमी पार्टी ही लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कैप्टन के अलाएंस का खाता भी नहीं खुलेगा, यहां तक कि कैप्टन अमरिंदर सिंह साहब भी अपनी सीट तक नहीं जीत पाएंगे।

English





