लोग पंजाब को लूटने वालों को सबक सिखाएंगे:राघव चड्ढा

RAGHAV CHADHA A
ਲੋਕ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਲੁੱਟਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਸਬਕ ਸਿਖਾਉਣ: ਰਾਘਵ ਚੱਢਾ
नाभा में गुरदेव  मान के लिए राघव चड्ढा ने किया चुनाव प्रचार

नाभा/ चंडीगढ़,14 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से विधायक और पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पार्टी उम्मीदवार गुरदेव सिंह मान (देव मान) के पक्ष में नाभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, “हम अच्छे लोग हैं, हम अच्छे काम करेंगे। ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे।” चड्ढा ने लोगों से अपील की कि जिन नेताओं ने पंजाब को लूटा है, हमे मिलकर उन सभी नेताओं को सबक सिखाना है।

और पढ़ें :-इस बार झाड़ू चलाकर अकाली-कांग्रेस को साफ कर देना है –  भगवंत मान

राघव चड्ढा सोमवार को नाभा से पार्टी के उम्मीदवार गुरदेव सिंह मान के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और  उनके गरीब होने के  दावे पर सवाल उठाया। चड्ढा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक गरीब व्यक्ति होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में 10 करोड़ रुपये नकद और 54 लाख रुपये बैंक एंट्रियां, 16 लाख घड़ी,लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। उन्होंने चन्नी से पूछा कि यह सारा पैसा कहां से आया?

राघव चड्ढा ने दावा किया कि हनी ने ईडी के सामने कबूल किया है कि चन्नी की 111 दिनों की सरकार में उसने 325 करोड़ इकट्ठा किए। अगर हिसाब लगाएं तो हनी ने एक दिन में तीन करोड़ रुपए कमाए। इतना पैसा तो बादलों की तिजोरी में भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी कहते हैं कि वह ऑटो  चलाते थे, टेंट लगाते थे और पंचर भी बनाया है। लेकिन किसी भी ऑटो चालक के पास करोड़ों रुपए नहीं हैं। किसी भी टेंट वाले के पास लग्जरी गाड़ियां नहीं हैं। किसी भी पंचर बनाने वाले के पास करोड़ों रुपए की जायदाद नहीं है।

चड्ढा ने लोगों से अपील की  कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता ईमानदार है,सरकार बनने के बाद भी ईमानदार रहेंगे। इसलिए लोग भरोसा कर के आम आदमी पार्टी के  चुनाव निशान झाड़ू के बटन को दबाकर नाभा से पार्टी के उम्मीदवार गुरदेव सिंह मान को भारी मतों से जिताएं।