दिल्ली 12 मई, 2021, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री होमेन बोर्गोहिन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘श्री होमेन बोर्गोहिन असमी साहित्य तथा पत्रकारिता में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए याद किए जाएंगे। उनका कृतियां असम के जीवन तथा संस्कृति के विविध पहलुओं को परिलक्षित करती हैं। मैं उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवारजनों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शान्ति।’

English






