प्रधानमंत्री ने इस सेवा कार्य के लिए एम्स प्रबंधन और इंफोसिस चेयरपर्सन व टीम का किया आभार व्यक्त
सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच- प्रधानमंत्री
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का झज्जर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है कि आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है।
प्रधानमंत्री ने बल देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे भारत की और भारत के नागरिकों की है। उन्होंने देश की वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों, वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे स्वास्थ्य सेक्टर के प्रोफेशनल का भी आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा झज्जर में कैंसर का इलाज कराने आने वाले मरीजों को एक बड़ी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में बना यह विश्राम सदन, मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंता कम करेगा। प्रधानमंत्री ने विश्राम सदन की इमारत बनाने के लिये इंफोसिस फाउंडेशन और उसके लिए जमीन, बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने के लिये एम्स झज्जर की सराहना की। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए एम्स प्रबंधन और फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर, निजी सेक्टर और सामाजिक संगठनों ने निरंतर देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है, तो उसकी सेवा होती है। उन्होंने कहा कि यह सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से हमारी सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए।
और पढ़ें :- पुलिस स्मृति दिवस – डीजीपी हरियाणा पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि पुलिस के 377 अमर शहीदों को किया नमन
स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा निभा रहा है अपनी जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर जिला में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पूरे प्रदेश व देश को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में भी निरंतर विस्तार कर रही है। प्रदेश में सामाजिक भागीदारी सरकार के साथ सुनिश्चित रहे इसके लिए सीएसआर ट्रस्ट बनाया गया है, जिसके माध्यम से अनेक जनहित कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। प्रदेश में एनसीआई सहित पीजीआई रोहतक में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और यही कारण है कि प्रदेश में 2014 में 700 मेडिकल सीटें थी जबकि अब यह बढ़कर 1800 से अधिक सीटें हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए अपनी जिम्मेवारी को निभा रही है। उन्होंने देश में 100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन प्रक्त्रिया पूर्ण होने पर देशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति बढ़ाए गए कदम पर धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि हरियाणा प्रदेश में भी ढाई करोड़ डोज वैक्सीन के रूप में लेकर मजबूत सुरक्षा चक्त्र तैयार करने में सहभागिता निभाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में 40 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट विकसित करते हुए हरियाणा नंबर वन पर है।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने इंफोसिस फाऊंडेशन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से संस्थान की ओर से जो सहयोग सीएसआर के तहत दिया गया है वह जनसेवा को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वास्थ्य सेवाओं के तहत स्वर्णिम दिवस के रूप में याद रखा जाएगा चूंकि आज जहां देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज देशवासियों को दी जा चुकी है। वहीं राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा झज्जर परिसर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम गृह हर पहलू पर मरीजों के परिजनों के लिए उपयोगी रहेगा।
इंफोसिस फाऊंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने बताया कि सीएसआर के तहत उनका फाउंडेशन हर पहलू पर सहयोगी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवार, प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री श्री अनिल विज, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा.अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ व एम्स निदेशक प्रो.रणदीप गुलेरिया के साथ नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन सहित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने संस्थान में एडमिट मरीजों का हालचाल भी पूछा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर श्री अमित आर्य, रोहतक मंडल आयुक्त श्री पंकज यादव, जिला उपायुक्त श्री श्याम लाल पूनिया व एसपी श्री राजेश दुग्गल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

English






