पावरकॉम के पास अगले बिजली बिल साइकिल के लिए 6760 रुपए की एडवांस रकम मौजूद : डीसी एसबीएस नगर
ज़िला प्रशासन एस. बी. एस. नगर ने पुशतैनी घर में बिजली काटे जाने संबंधी मीडिया के दावों का किया खंडन’
चंडीगढ़/ नवांशहर, 22 अक्तूबरः
ज़िला प्रशासन शहीद भगत सिंह नगर ने शनिवार को खटकड़ कलां में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक घर का कनैक्शन काटे जाने सम्बन्धी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुये स्पष्ट किया कि शहीद के घर का कोई बिजली बिल बकाया नहीं है। एस. बी. एस. नगर के डिप्टी कमिशनर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक घर के बिजली खर्चे के लिए 6760 रुपए का एडवांस बिल पेमेंट पावरकॉम को अदा की हुई है, इसलिए कनैक्शन काटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।’’
उन्होंने मीडिया के एक हिस्से को पैतृक घर का नाम न बरतने की अपील भी की क्योंकि इस ऐतिहासिक स्थान के साथ लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
इससे पहले बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने भी मीडिया चैनलों को स्पष्ट किया था कि खटकड़ कलाँ में शहीद भगत सिंह के पैतृक घर या म्युज़ियम का बिजली कनैक्शन कभी भी काटा नहीं गया।
ज़िक्रयोग्य है कि शहीद भगत सिंह के पैतृक घर में सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग के नाम पर अलग बिजली कनैक्शन है।

English






