-कांग्रेस और अकाली -भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत बर्बाद की पंजाब की सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लखीमपुर खीरी घटना को लोकतंत्र पर बताया धब्बा : सत्येंद्र जैन
-आप के दिवंगत नेता संदीप सिंगला के परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सत्येंद्र जैन, भगवंत मान, हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा
संगरूर, 10 अक्टूबर 2021
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जहां देश में पैदा हो रहे बिजली संकट को केंद्र की मोदी सरकार की गहरी साजिश करार दिया, वहीं उन्होंने पंजाब में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए पिछले लंबे समय से शासन करती आ रही कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।
और पढ़ो :-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने नकली बिलिंग मामले में बीते 24 घंटों में तीन एफआईआर दर्ज करवाई: आशु
सत्येंद्र जैन रविवार को पार्टी के दिवंगत नेता संदीप सिंगला की याद में परिवार द्वारा करवाए गए एक समारोह में शामिल होने धुरी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि, ” भारत में बिजली संकट भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की गहरी साजिश के तहत पैदा किया जा रहा है,जबकि देश में बिजली उत्पादन की क्षमता इसकी मांग से कहीं अधिक है।”
सत्येंद्र जैन,जिनके पास दिल्ली के ऊर्जा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है, ने बिजली संकट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि देश में देश में एक लाख मेगावाट की मांग की तुलना में देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता 340000 मेगावाट है। हालांकि, कोई भी पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर रहा है और जो पावर हाउस अपनी आधी से कम क्षमता से काम कर रहे हैं, उनके पास एक दिन से अधिक कोयले का भंडार नहीं है। जबकि इन पावर प्लांटों में कम से कम 20 दिनों के लिए कोयले का भंडार होना चाहिए।
मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए जैन ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिजली उत्पादन प्लांटों में कोयले की उपलब्धता को सुनिश्चित करे लेकिन मोदी सरकार सुनियोजित तरीके से कोयले की कमी बताकर देश में अराजकता पैदा करने पर तुली हुई है।
सत्येंद्र जैन ने पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में कहा कि 1980 तक पंजाब की सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं देश के सभी राज्यों से बेहतर थीं। पिछले 4 दशकों में सत्ताधारी कांग्रेस और अकाली भाजपा ने पंजाब की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता कर दी है,इसके पीछे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बलि चढ़ाकर निजी अस्पतालों को खुश करने की सोची समझी साजिश थी। जिसका खामियाजा पंजाब की आम जनता और गरीब लोगों समेत सभी वर्ग को उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय काम कर पूरे देश में मिसाल बन गई है, क्योंकि उनका इरादा और नीति स्पष्ट है । दूसरी ओर पंजाब सरकार से 5 नई डिस्पेंसरियां भी नहीं बनाई जा सकीं।
लखीमपुर खीरी की घटना को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए जैन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा और उसके नेताओं ने तानाशाह की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है और किसानों की मांगों पर ध्यान देने की बजाय,वह उनके साथ क्रूर और अमानवीय ढंग से पेश आ रहे हैं।

English






