Delhi: 24 JAN 2024
राष्ट्रपति भवन में आज (24 जनवरी, 2024) संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र के अध्यक्ष महामहिम श्री डेनिस फ्रांसिस ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने भारत में महासभा के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनकी अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की।
राष्ट्रपति मुर्मु इस बात पर सहमत हुईं कि 78वें यूएनजीए की अध्यक्षता के लिए चुना गया विषय “विश्वास का पुनर्निर्माण और वैश्विक एकजुटता को फिर से जागृत करना” समय की मांग है, ऐसे समय में जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है।
राष्ट्रपति ने कहा कि महासभा कम से कम विकसित देशों (एलडीसी), लैंडलॉक्ड विकासशील देशों (एलएलडीसी) और छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (एसआईडीएस) सहित ग्लोबल साउथ का सहयोग करने में योगदान दे सकती है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर ध्यान देने की सराहना की, जो ग्लोबल साउथ के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

English






