ग्रोवर बोले, हर घर में शौचालय, रसोई, बिजली और पानी की सुविधा दी
: *प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में 58 लाख पक्के मकानों का निर्माण किया पूरा*
चंडीगढ, 8 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले गरीब वर्ग की चिंता की और प्रधानमंत्री की चिंता का नतीजा है कि आज पिछले करीब 8 साल के कार्यकाल में तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है। गरीबों के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ वोट लेने का काम किया लेकिन उनके हित में एक भी योजना धरातल पर लागू नहीं की। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं।
ग्रोवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में 2 करोड़ 52 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया। अब तक 1.95 लाख करोड रुपए की केंद्रीय सहायता राशि जारी की गई। प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी गई। ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में कुल 58 लाख पक्के मकानों का निर्माण पूरा किया गया और 1.18 लाख करोड रुपए की केंद्रीय सहायता राशि जारी की। उन्होंने कहा कि महिला सदस्य या फिर संयुक्त नाम पर घर का स्वामित्व देने का काम किया गया। हर घर में शौचालय, रसोई, बिजली और पानी की सुविधा भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को अपना पक्का घर बनाने का अभियान एक सरकारी योजना भर नहीं है, बल्कि हर गांव के गरीब को विश्वास देने की हमारी प्रतिबद्धता है। यह गरीब को गरीबी से बाहर निकालने की पहली सीढ़ी है। जब गरीब को घर मिलता है तो उसके जीवन में नया आत्मविश्वास पैदा है। इसी सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ग्रोवर ने कहा कि इस योजना में गरीबों के अंदर एक नई ऊर्जा, आत्मविश्वास का भाव पैदा किया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गोवा के अंदर तीसरी बार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार आने का यही कारण रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार और संबंधित राज्यों की भाजपा सरकारों ने गरीब वर्ग का विशेष ख्याल रखा। उनके लिए ठोस नीतियां बनाई गई। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर ना सिर्फ मकान देने का काम किया बल्कि रोजगार के साथ-साथ उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ देने का ऐतिहासिक काम किया गया। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का काम किया, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म खुद एक गरीब परिवार में हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने गरीबों की पीड़ा को समझा और ऐतिहासिक सामाजिक क्रांति की पहल करते हुए गरीबों के लिए करोड़ों मकान बनाने का काम किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रोवर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर सरकार गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है।
पार्टी नेता कर रहे लोगों को जागरूक
ग्रोवर ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान योजना, फ्री कोविड-वैक्सीनेशन, गरीब कल्याण योजना, अनुसूचित जनजाति कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, पोषण अभियान समेत अनेक योजनाएं लोगों के लिए बनाने का काम किया। अब इन तमाम योजनाओं को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं।

English






