प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर शुभकामनाएं दीं

दिल्ली,  07 AUG 2024 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। भारतीय कारीगरों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:

“राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बधाई! हम अपने देश में हथकरघा की समृद्ध विरासत और जीवंत परंपरा पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपने कारीगरों के प्रयासों की भी सराहना करते हैं और ‘वोकल फॉर लोकल’ होने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”