‘विस्तार प्रबंधन’ जैसे कार्यक्रमों से वैज्ञानिक विश्वविद्यालय में विकसित नई-नई तकनीकों व विभिन्न फसलों की किस्मों की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने में मदद करेंगे: डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया
चंडीगढ़, 15 दिसंबर-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के निदेशक डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया ने ‘विस्तार प्रबंधन’ विषय पर तीन सप्ताह के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से वैज्ञानिक विश्वविद्यालय में विकसित नई-नई तकनीकों व विभिन्न फसलों की किस्मों की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण हासिल करने वाले प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की संयुक्त निदेशक व पाठ्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू मेहता ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 वैज्ञानिक, शिक्षक व विस्तार विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं जिनमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार व इसके बाहरी केंद्रों, हैदराबाद व लाला लाजपत राय पशु एवं चिकित्सा महाविद्यालय हिसार के प्रतिभागी शामिल हैं।

English






