कुदरत उत्सव एवं संवाद की शुरुआत पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह ने की

Kudrat Utsav Evam Samvaad
Public dialogue on developing a green growth plan for Punjab with focus on sustainable & organic agriculture, holistic health and Millets.
कल होलिस्टिक हेल्थ व मिलेट्स पर होगी चर्चा, रहेंगे मौजूद मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉ खादर वली
खेती विरासत मिशन द्वारा पंजाब म्युनिसिपल भवन सेक्टर 35 में दो दिवसीय कुदरत उत्सव एवं संवाद की शुरुआत हुई ।

चंडीगढ़, 2 अप्रैल  2022

कुदरत उत्सव में संवाद के पहले सेशन में पंजाब में ऑर्गेनिक फार्मिंग को अपनाने में सामने आ रहे चैलेंज पर बात हुई। इस सेशन में खेती विरासत मिशन के उमेंद्र दत्त ने कहा कि आज से 22 साल पहले जब पंजाब में पहली बार उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग की बात की थी तो सब उनका मजाक उड़ाते थे कि पंजाब में तो एक भी ऑर्गेनिक फार्मर नहीं है तो आप कैसे इसको पंजाब में शुरुआत करेंगे। लेकिन आज की इस दिशा में  एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से पंजाब विधानसभा में ऑर्गेनिक फार्मिंग पर एक विशेष सेशन की मांग की जिसे स्पीकर  कुलतार सिंह ने मान  भी  लिया ।

और पढ़ें :-कश्मीर सिंह, एमएसपी भुगतान प्राप्त करने वाले पहले किसान

अपने भाषण में पंजाब विधानसभा  स्पीकर कुलतार सिंह ने कहा कि पंजाब में सही नीतियों वाली सरकार की शुरुआत हो गई है व बदलाव की बयार है और अब आने वाले 5 सालों में सारी दुनिया को साबित करके दिखाएंगे कि पंजाब में संसाधनों की कमी नहीं है इच्छाशक्ति की कमी थी जिसको अब नई सरकार द्वारा रंगला, खुशहाल पंजाब बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब किसान कृषि प्रधान सूबा है व कृषि को ही रिफॉर्म करके यहां रोजगार भी पैदा किए जा सकते हैं ।

खेती विरासत मिशन के उमेंद्र दत्त ने बताया कि आज का दिन ऑर्गेनिक फार्मिंग व रिवर वेटलैंड व पीने वाले पानी की दिशा में आ रही मुश्किलों व सेफ फूड व सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एक्शन प्लान बनाने में बीता। मुख्य स्पीकर्स में शामिल रहे कर्नल केएस गिल, केएस पन्नू, डॉक्टर सुखपाल सिंह, कपिल शाह, विनोद जयानी, कमलप्रीत हेयर, डॉक्टर दयाल सिंह, एडवोकेट जसविंदर सिंह, राजेश वशिष्ठ, पवन गुप्ता, राजीव कोहली, बूटा सिंह, डॉक्टर पीएस मान, डॉ रमेश अरोड़ा, बलविंदर सिद्धू, प्रोफेसर रंजीत कुमार, डॉ विनोद दिलावरी, रोहित, राजीव कोहली, राहुल शर्मा, संजीव कुमार। उमेंद्र दत्त ने बताया कि कल का दिन पंजाब के फॉरेस्ट,  वाइल्डलाइफ,  ग्रीन कवर व किसानों के लिए नए इंस्टिट्यूशन बनाने व होलिस्टिक हेल्थ के एजेंडे पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी। कल हॉलिस्टिक हेल्थ पर संवाद के लिए खास तौर पर मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वली के साथ-साथ डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर जी एस ठाकुर, डॉक्टर अवधेश पांडे, डॉ महेंद्र पाल डोगरा व डॉक्टर अमर सिंह आजाद भी मौजूद रहेंगे।