चंडीगढ़, 31 अगस्त:
देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी जिनका आज दिल्ली में देहांत हो गया है के सत्कार के तौर पर पंजाब सरकार ने 31.08.2020 से 06.09.2020 तक सात दिन का राज्य में राजसी शौक का ऐलान किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव, पंजाब ने इस सम्बन्धी जारी पत्र में हुक्म जारी किए हैं कि इन दिनों के दौरान सरकारी दफ्तरों में कोई भी मनोरंजन आदि नहीं होगा और सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि राज्य के समूह सम्बन्धित अधिकारियों को विनती की जाती है कि उक्त हिदायतों की यथावत पालना यकीनी बनाई जाए।

English






