हमारी सरकार की यह कोशिश रहेगी कि हर वर्ष रोपड़ में पंजाब बर्ड फैस्ट इसी प्रकार होता रहे: राणा केपी सिंह

रोपड़ में पंजाब बर्ड फैस्ट 2021 कुदरत के सुनहरी रंगों के साथ समाप्त हुआ
समापन समारोह में श्री मनीष तिवारी, मैंबर पार्लियामेंट ने भी की शिरकत
चण्डीगढ़ /रूपनगर, 07 फरवरी:
पंजाब बर्ड फैस्ट 2021 जिसका कि पिछले सात दिनों से रोपड़ में आयोजन किया जा रहा था का आज समापन हो गया। आज समापन समारोह के अवसर पर राणा के पी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए जबकि श्री मनीष तिवारी मैंबर पार्लियामेंट विशेष अतिथि के तौर पर समापन समारोह में शामिल हुए।
इस समारोह में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा विभाग पंजाब के अधिकारी श्री आर के मिश्रा, आईएफएस सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू, पंजाब, श्री बसंत राज कुमार आईएफएस, सीसीएफ वाइल्ड लाईफ़, श्री ज्ञान प्रकाश, आईएफएस सीएफ, वाइल्ड लाईफ़, श्री महावीर सिंह भी आज विशेष तौर पर समापन समारोह में शामिल होने के लिए यहाँ पहुंचे।
इस मौके पर अपने संबोधन में राणा के पी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा ने कहा कि राणा के पी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा जो कि आज के इस समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुदरत का एक नियम है कि यह हर तरह का जीव जंतू पैदा करती है और उनके रहने के लिए अनुकूल माहौल भी देती है परन्तु मानव की लापरवाही के कारण, आबादी बढऩे के कारण कुदरत का संतुलन बिगड़ गया है और जंगली जीवों और पक्षियों का इस माहौल में रहना कठिन हो गया है।
शुरू से ही साइबेरिया और अन्य ठंडी स्थान जहाँ यह पक्षी काफ़ी ज्यादा बफऱ् पडऩे के कारण वहां नहीं रह सकते और ठंडे मौसम में वह वहां से उडक़र दूर दूराज के इलाकों में जाते हैं जिनको ठंडे मौसम में रहने के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बहुत से एसे ठिकाने हैं जहाँ इन प्रवासी पक्षियों को कुदरती अनकूल वातावरण मिलता है जैसे कि पंजाब में हरीके पत्तन, नंगल और रोपड़ में बहुत से एसे कुदरती स्थान हैं जहाँ यह प्रवासी पक्षी हर वर्ष ठंड के मौसम में यहाँ प्रवास करते हैं।
यदि मानव को रहने के लिए साफ़ हवा, जगह और पानी न मिले तो वह जीवित नहीं रह सकते इसी तरह यदि इन पक्षियों को साफ़ पानी, हवा न मिले तो यह भी जीवित नहीं रह सकते।  आओ हम मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं जिससे यह जंगली जेीव जंतू कुदरती जीवन जी सकें।
हमारी सरकार की यह कोशिश रहेगी कि रोपड़ में हर वर्ष ऐसा बर्ड फैस्ट करवाया जाता रहे जिससे लोगों को कुदरती जीवन और कुदरती जीव जंतुओं के प्रति सचेत किया जा सके।
इसके बाद मैंबर पार्लियामेंट श्री मनीष तिवारी ने भी इस बर्ड फेस्ट के आयोजकों का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने बहुत ही बढिय़ा प्रयास करके इस क्षेत्र के लोगों को कुदरती जीवन और पक्षियों बारे जागरूक किया है। उन्होंने यह वायदा भी किया कि रोपड़ में हर वर्ष ऐसे पक्षी मेले करवाए जाने के लिए हर संभव यत्न करेंगे।
डॉ. मोनिका यादव, डीएफओ, रोपड़ ने कहा कि विभाग के लिए यह एक सपना सच होने की तरह है क्योंकि जिस मंतव्य के साथ उन्होंने यह पंजाब वर्ल्ड फैस्ट का आयोजन किया था वह मंतव्य पूरा होता नजऱ आ रहा है क्योंकि इस पक्षी मेले में विद्यार्थियों से लेकर दूर दूराज से काफ़ी संख्या में लोगों ने यहाँ आकर कुदरत के नज़ारों का आनंद लिया।  इस मौके पर मेहमानों की तरफ से रोपड़ और नंगल क्षेत्र में सर्वेक्षण की जनगणना के सम्बन्ध में मौजूदा साल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें प्रवासी किस्मों की संख्या और पक्षियों की संख्या दिखाई गई है।  इसके साथ ही विभाग की तरफ से रोपड़ की जैव विभिन्नता और मानव सभ्यता और जंगली जीवन जैव विभिन्नता के बीच संतुलन बारे एक दस्तावेज़ी भी प्रदर्शित की गई।
विभाग के वन एवं वन्य जीवन रक्षा विभाग, पंजाब ने पेंटिंग और फोटोग्राफी मुकाबलों के विजेताओं का भी ऐलान किया जिनको इस मौके पर सम्मानित किया गया। पी डी जोजू ने फोटोग्राफी मुकाबले जीते, जबकि वनी खन्ना ने दूसरा इनाम जीता, उसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के साहिल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग मुकाबले में सेंट कारमेल की जैसमीन कौर ने पहला इनाम प्राप्त किया, इसके बाद किड्ज पैराडाईज की सिमरनप्रीत कौर और दूसरा इनाम खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल की अनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गांधी मेमोरियल नेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल के अमजद ख़ान और होली फैमली कान्वेंट स्कूल से गरिमा चौहान को उनकी प्रतिभा और ड्राइंग में शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष इनाम दिए गए। इसके अलावा फोटो प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले और अन्य कुदरती प्रेमियों को भी इस मौके पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।