अब 2 जून तक आवेदन किया जा सकेगा
चंडीगढ़, 27 मई:
पंजाब सरकार ने अध्यापकों, कंप्यूटर फेकल्टी और शिक्षा प्रोवाईडर, ई.जी.एस./ए.आई.ई. / एस.टी.आर. / वॉलंटरियों के तबादलों के लिए अंतिम तारीख़ बढ़ाकर 2 जून, 2020 कर दी है।
इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि तबादले के लिए ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए पहले तारीख़ 27 मई, 2020 निर्धारित की गई थी, परन्तु अध्यापकों, कंप्यूटर फेकल्टी और शिक्षा प्रोवाईडर, ई.जी.एस. / ए.आई.ई. / एस.टी.आर. /वॉलंटरियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अपेक्षित डाटा न होने की की गई विनती के बाद तबादलों के समय में वृद्धि की गई है, जिससे आवेदनकर्ता को कोई समस्या न आए।
पंजाब सरकार ने अध्यापकों और पंजाब आई.सी.टी. एजुकेशन सोसाइटी (पी.आई.सी.टी.सी.ई.) अधीन काम कर रहे कंप्यूटर फेकल्टी को 18 मई, 2020 और प्रोवाईडर, ई.जी.एस. / ए.आई.ई. / एस.टी.आर. / वॉलंटरियों को 23 मई, 2020 को तबादले करवाने के लिए आवेदन करने का न्योता दिया था।

English





