चंडीगढ़, 26 अप्रैलः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 21 पंजाब रेजीमेंट के सिपाही प्रभजीत सिंह और सिपाही अमरदीप सिंह के परिवारों को 50-50 लाख रुपए का एक्स-ग्रेशिया मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है जो गत 25 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए उनकी समर्पित भावना बाकी सैनिकों को अपनी ड्यूटी और भी समर्पण और वचनबद्धता से निभाने के लिए प्रेरित करती रहेगी। बताने योग्य है कि सियाचिन ग्लेशियर में बर्फीले तूफान के कारण दोनों सैनिकों की मौत हो गई।
सिपाही प्रभजीत सिंह, मानसा जिले के गाँव हाकमवाला का निवासी है जो अपने पीछे माता पिता और एक बड़ा भाई छोड़ गया। इसी तरह सिपाही अमरदीप सिंह, बरनाला जिले के गाँव करमगढ़ का निवासी था, जो अपने पीछे पिता और एक छोटी बहन छोड़ गया।
प्रवक्ता ने बताया कि शहीदों के शव लेह से उनके पैतृक गाँवों में 27 अप्रैल (मंगलवार) को पहुँच रहे हैं।

English






