मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

_martyr Subedar Hardeep Singh
PUNJAB CM ANNOUNCES Rs.ONE CRORE AS EX-GRATIA AND GOVT. JOB TO ONE MEMBER OF MARTYR SUBEDAR HARDEEP SINGH’s FAMILY
चंडीगढ़, 08 मई 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट और एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया जो शुक्रवार को अरुणांचल प्रदेश में एलएसी के साथ देश की सेवा करते हुये जान न्यौछावर कर गए।

और पढ़ें :-बाबा साहेब के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार: मालविंदर सिंह कंग

बहादुर जे.सी.ओ. के परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सूबेदार हरदीप सिंह ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी लगन और समर्पित भावना से ड्यूटी निभाई और उनका बलिदान साथी सैनिकों को अपनी ड्यूटी और भी तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
15 पंजाब (पटियाला) से सम्बन्धित सूबेदार हरदीप सिंह गाँव बरांडा, ज़िला होशियारपुर का रहने वाला था। वह विवाहित था और अपने पीछे पत्नी रवीन्द्र कौर, बेटी और पुत्र छोड़ गया।
ज़िक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही पंजाब के शहीद जवानों के परिवारों के लिए वित्तीय राहत राशि बढ़ा कर एक करोड़ रुपए करने का ऐलान किया था।