राज्य सरकार की तरफ से बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के वाइस चेयरपर्सन और 4 सदस्यों की नियुक्ति

चंडीगढ़, 4 मई:  
कोविड- 19 के मद्देनजऱ लगाए गए कफ्र्यू/ लॉकडाऊन के दौरान बच्चों से सम्बन्धित सभी मसलों के हल के उद्देश्य से पंजाब सरकार की तरफ से आज बाल अधिकारों की सुरक्षा संबंधी आयोग के वाइस चेयरपर्सन और चार ग़ैर सरकारी मैंबर नियुक्त किये गए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार हर तरह के हालातों में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आज बाल अधिकारों की सुरक्षा संबंधी स्टेट कमीशन के वाइस- चेयरपर्सन और चार ग़ैर सरकारी मैंबर नियुक्त किये गए हैं।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि श्री सेबी थोमस पुत्र श्री थोमस कुन्नापल्ली को वाइस- चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रीमती ज्योति ठाकुर पत्नी श्री रविन्द्र सिंह, श्री रवि सिंह आहलूवालीया पुत्र श्री हरबख़श सिंह, श्री रिम्पल मिड्डा पुत्र श्री राज कुमार मिड्डा और श्रीमती रंजना पुत्री रविन्द्र कुमार को आयोग के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि वाइस चेयरपरसन और ग़ैर सरकारी सदस्यों की अवधि पद का प्रभार संभालने की तारीख़ से तीन सालों के लिए होगी। नियम और शर्तें बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के एक्ट 2005 के अधीन राज्य सरकार द्वारा नोटीफायी किये नियमों के अनुसार लागू होंगी।