राज्य भर की सभी मंडियों में किए गए हैं पुख़्ता प्रबंध
किसानों की फ़सल का दाना-दाना खरीदा जायेगा
चंडीगढ़, 30 मार्च :-
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले आगामी रबी मंडीकरण सीजन ( आर.एम.एस.) के दौरान गेहूँ की निर्विघ्न खरीद को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस सम्बन्धी राज्य की सभी मंडियों में पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज यहाँ बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आर.बी.आई.) द्वारा निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया के लिए 29,000 करोड़ रुपए की नकद कर्ज सीमा (सी.सी.एल.) की मंज़ूरी दी गई है। मंत्री ने आगे कहा कि पहले दिन से ही फ़सल की अदायगियाँ सुनिश्चित बनाई जाएंगी और किसानों की फ़सल का दाना-दाना खरीदा जायेगा।
इसके साथ ही गेहूँ की रीसाइक्लिंग को रोकने के लिए खरीद केंद्र से स्टोरेज प्वाइंट तक गेहूँ की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों में वाहन ट्रैकिंग सिस्टम लगाने अनिवार्य किए गए हैं।
किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार में बताते हुए मंत्री ने कहा कि सभी खरीद केन्द्रों में फस्र्ट-ऐड किटें मुहैया करवाई जा रही हैं, जिससे किसी भी असुखद घटना से सावधानी और पहल के आधार पर निपटा जा सके। मंडी बोर्ड द्वारा खरीद केन्द्रों में पीने वाले पानी और पखानों के पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश रुकने के 24 घंटों के अंदर-अंदर खरीद कार्य फिर से शुरू हो जाएँ। मार्केट कमेटियों को कहा गया है कि वह म्युनिसिपल समितियों के साथ तालमेल बनाएँ और खरीद के समय के दौरान बारिश पडऩे की सूरत में सक्शन मशीनें और अपेक्षित लेबर उपलब्ध होने को सुनिश्चित बनाएं।
मंत्री द्वारा समूह जि़लों के खरीद प्रबंधों के साथ जुड़े हुए अधिकारियों को मंडियों में पूरी मुस्तैदी बरतने की हिदायत की गई, जिससे किसानों को कोई भी समस्या पेश न आए।
मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह सूखी और पकी हुई फ़सल ही खरीद केन्द्रों में लेकर आएं, जिससे खरीद प्रक्रिया में कोई देरी न हो।
और पढ़ें :- ट्रायल जज ने राहुल गांधी को कोर्ट में तीन बार माफी मांगने का मौका दिया : जैन
——————

English






