पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अध्यापकों को ऑनलाइन अप्लाई करने के निर्देश

Awareness camp held at DIC Kulgam
चंडीगढ़, 28 जून
पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2019 के लिए अध्यापकों को ऑनलाइन अप्लाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरेक्टर (सै.शि.) श्री सुखजीत पाल सिंह इस सम्बन्धी हुक्म जारी करते हुए अध्यापकों को http://mhrd.gov.in और http://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in पर 6 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। इस अवार्ड के लिए सभी स्कूल प्रमुख, इंचार्ज और रेगुलर अध्यापक अप्लाई कर सकते हैं।
प्रवक्ता के अनुसार इस अवार्ड के मुल्यांकन के लिए हर जिले में जिला चयन समिति बनाई जायेगी। जिला चयन समिति तीन उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करके प्रांतीय चयन समिति को 21 जुलाई 2020 तक भेजेगी। प्रांतीय चयन समिति के चेयरपर्सन सचिव शिक्षा होंगे। उनके अलावा इस समिति में केंद्र सरकार का एक नुमायंदा, डायरैक्टर शिक्षा (मैंबर सचिव), डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. (मैंबर) और प्रांतीय एम.आई.एस. इंचार्ज (तकनीकी सहायक) होंगे।
यह प्रांतीय चयन समिति छह उम्मीदवारों के नाम राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी को 31 जुलाई 2020 तक भेजेगी। इन नामांकित उम्मीदवारों द्वारा ज्यूरी के सामने अपने कार्यों / उपलब्धियों सम्बन्धी प्रस्तुति पेश की जायेगी जो अध्यापक अधिक अंक हासिल करेगा उसे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना जायेगा। इस बार एम.एच.आर.डी. द्वारा किसी भी राज्य को नेशनल अवॉर्ड सम्बन्धी कोई निर्धारित कोटा नहीं दिया गया।