पंजाब सरकार कोविड-19 के मद्देनजर पंजाब सिविल सचिवालय-1 और 2 में आम लोगों के दाखिले पर पाबंदी

चंडीगढ़, 11 जुलाईः
पंजाब सरकार ने कोविड-19 के बढ़ रहे फैलाव के मद्देनजर पंजाब सिविल सचिवालय-1 और 2 में आम लोगों के दाखिले पर पाबंदी लगा दी है।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ आम राज प्रबंधन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव आम राज प्रबंधन ने इस सम्बन्धी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह आदेश तुरुंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की मुश्किल की स्थिति में अतिरिक्त सचिव प्रशासन के साथ संपर्क किया जा सकता है।
प्रवक्ता के अनुसार कोई भी जरूरी डाक आदि स्वागती काउंटर पर तैनात कर्मचारियों के हवाले करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही समस्त नागरिकों और अधिकारियों / कर्मचारियों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के लिए अपील की गई है।