पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग द्वारा होली बंपर-2020 जारी

करोड़ों रुपए के इनाम जीतने का सुनहरी मौका
    न्यूं ईयर बंपर की सफलता और लोगों के उत्साह को देखते हुए पंजाब स्टेट लॉटरीज़ विभाग ने होली बंपर-2020 जारी कर दिया है। इस बंपर का पहला इनाम 3 करोड़ रुपए है और इसका ड्रॉ 29 फरवरी, 2020 को निकाला जायेगा।
    विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बंपर का 3 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो विजेताओं में (1.50-1.50 करोड़ रुपए) बांटा जायेगा। इसके अलावा पहला इनाम बिकी हुई टिकटों में से ही निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बंपर के दूसरे इनाम की राशि 10 लाख रुपए है और यह इनाम पाँच विजेताओं (प्रति विजेता 10 लाख रुपए) को मिलेगा। तीसरा ईनाम 2.50 लाख रुपए का है और यह ईनाम 20 विजेताओं (प्रति विजेता ढाई लाख रुपए) को मिलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त इनामों के अलावा होली बंपर में करोड़ों रुपए की कीमत के और भी कई आकर्षित इनाम शामिल हैं।
कैप्शन – होली बंपर-2020 जारी करते हुए पंजाब लॉटरीज़ विभाग के अधिकारी।