पंजाब के मंत्रियों द्वारा पटियाला में हुए हमले सम्बन्धी की गई टिप्पणी के लिए बैंस के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने की मांग

अगर उसे पंजाब पुलिस पर विश्वास नहीं है तो वह अपने लिए लिया गया पंजाब पुलिस का सुरक्षा प्रबंध छोड़ दें
चंडीगढ़, 13 अप्रैल:
विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा कल पटियाला में पुलिस अधिकारियों पर हुए निहंग हमले सम्बन्धी की गई टिप्पणी का सख़्त विरोध करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के एक समूह ने सोमवार को सांप्रदायिक भेदभाव भडक़ाने के लिए उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की माँग की।
बैंस ने एक मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में पिछले दिनों हुए पटियाला हमले को ‘पुलिस की सख़्ती के विरुद्ध सार्वजनिक प्रतिक्रया’ करार दिया था। गौरतलब है कि हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया गया था और उसे कल तकरीबन 8 घंटो की प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी थी।
मंत्रियों ने माँग की कि बैंस पर तुरंत महामारी रोग अधिनियम, 1897 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के साथ-साथ आइपीसी की धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए।
कैबिनेट मंत्रियों में स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा, स. बलबीर सिंह सिद्धू, श्री विजय इंदर सिंगला और श्रीमती अरुणा चौधरी ने बैंस की भडक़ाऊ और घटिया टिप्पणियों के लिए निंदा की और कहा कि अगर उसे पंजाब पुलिस पर विश्वास नहीं तो उसको अपने लिए लिया गया पंजाब पुलिस का सुरक्षा प्रबंध छोड़ देना चाहिए।
मंत्रियों ने बैंस से ऐसे नाज़ुक समय में घटिया प्रचार करके राजनीतिकरण करने के लिए माफी मांगने की माँग भी की क्योंकि पूरी पंजाब पुलिस फोर्स कोविड-19 महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रही है और ज़रूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए 24&7 काम कर रही है।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस इस नाज़ुक समय में सराहनीय काम कर रही है और कल जो हुआ वह निंदनीय है। हमारी पुलिस फोर्स पर घटिया इल्ज़ाम लगाकर बैंस ने इन बहादुरों के ज़ख़्मों पर नमक छिडक़ा है, जो हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखि़म में डाल रहे हैं।’’
स. रंधावा ने कहा यह समय एकजुट होकर दुश्मन (महामारी) से लडऩे और बहादुर योद्धाओं का समर्थन करने का है जो अपनी जान को ख़तरे में डालकर जानें बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आगे कहा कि यह हमारे पुलिस कर्मीयों द्वारा ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले महान बलिदानों का घोर निरादर है और इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए।
इसको बैंस द्वारा मुख्य समाचार में आने की एक और बुरी कोशिश करार देते हुए श्रीमती अरुणा चौधरी ने कहा, ‘‘इस तरह के बयान देकर वह समाज विरोधी तत्वों को पुलिस पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने इस दुखदाई घटना से राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करने के लिए, वह भी ऐसे समय जब राज्य और देश को भारी चनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, बैंस को फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों की सेवा में ड्यूटी निभाने वाली फोर्स के विरुद्ध ऐसे अपमानजनक बयान माफ करने योग्य नहीं हैं।
मंत्रियों ने एएसआई हरजीत सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि पूरा पंजाब, पंजाब पुलिस फोर्स पर गर्व महसूस करता है और महामारी के विरुद्ध इस जंग में उनके साथ खड़ा है।