दो और सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा – विजय इंदर सिंगला

Punjab School Education Minister Mr. Vijay Inder Singla

अब तक राज्य के विभिन्न गाँवों से सम्बन्धित 10 शहीदों और आज़ादी संग्रामियों के नाम पर रखे स्कूलों के नाम – शिक्षा मंत्री
चंडीगढ़, 25 अगस्त:
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज बताया कि राज्य के विभिन्न गाँवों से सम्बन्धित शहीदों और आज़ादी संग्रामियों को बनता सम्मान देने और उनकी याद शाश्वत बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग ने 2 और सरकारी स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुये इससे पहले भी विभिन्न जिलों के 8 सरकारी स्कूलों का नाम बदल के शहीदों के नाम पर रखा जा चुका है।
श्री सिंगला ने बताया कि गुरदासपुर जि़ले के गाँव वील्हा बज्जू में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का नाम शहीद नायक कुलजिन्दर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा जा रहा है। शहीद नायक कुलजिन्दर सिंह ने श्रीनगर में साल 2005 में देश की रक्षा करते हुये अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्होंंने कहा कि इसी तरह जि़ला संगरूर के गाँव मटरां में सरकारी मिडल स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी स. हज़ूरा सिंह सरकारी मिडल स्कूल रखा गया है, जो सेवा सिंह ठीकरीवाला के नेतृत्व अधीन चल रही प्रजा मंडल लहर के प्रमुख नेता थे। स. हज़ूरा सिंह ने किसान सभा का भी नेतृत्व किया और दो बार, डेढ़ साल और दो साल की जेल काटी।
श्री सिंगला ने कहा, ‘‘कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पिछली सरकार की जिम्मेदारियों को भी पूरा कर रही है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जि़ला मानसा के गाँव कुसला में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का नाम बदल कर गाँव के कारगिल युद्ध के शहीद के नाम पर रखने का सिफऱ् ऐलान किया था परन्तु हमारी सरकार ने हाल ही में इस स्कूल का नाम बदला है और इस स्कूल को शहीद नायक निर्मल सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का नाम दिया गया है।’

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह विभिन्न जिलों के सात अन्य स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा गया, जिनमें पंजाब के चार बहादुर सपूत शामिल हैं, जिन्होंने गलवान घाटी में चीनी फ़ौज के साथ निहत्थे लड़ते हुये अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में शहीद सिपाही गुरबिन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल तोलावाल (संगरूर), शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल, सील (पटियाला), शहीद नायब सूबेदार सतनाम सिंह सरकारी मिडल स्कूल, भोजराज (गुरदासपुर) और शहीद गुरतेज सिंह सरकारी मिडल स्कूल, बीरेवाल डोगरा (मानसा) शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि और तीन स्कूल शहीद मनिन्दर सिंह अत्तरी सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) दीनानगर (गुरदासपुर), शहीद जैमल सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घलोटी (मोगा) और शहीद सुखजिन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल, गंडीविंड धत्तल (तरन तारन) शामिल हैं।