पंजाब के योजनाबंदी विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोगराम की तरफ से आत्म निर्भर भारत ट्रैकर लांच ए.एन.बी. ट्रैकर-आत्म-निर्भर भारत प्रेरक पैकेज के लागूकरन और निगरानी को ट्रैक करने के लिए राज्य स्तरीय वैब समर्थित प्लेटफार्म

चंडीगढ़, 18 दिसंबरः
पंजाब के योजना विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम (यू.एन.डी.पी.) की तरफ से आज शाम 04ः00 बजे पंजाब के लिए आत्म निर्भर भारत ट्रैकर लांच किया गया। यह ट्रैकर भारत सरकार की तरफ से ऐलाने आत्म-निर्भर भारत प्रेरक पैकेज के लागूकरन और निगरानी को ट्रैक करने के लिए एक वैब समर्थित प्लेटफार्म है।
देश को कोविड संकट करके बने हालातों में से निकालने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्र को स्व-निर्भर-‘आत्मनिर्भर’ बनने का न्योता दिया। इस ‘आत्म-निर्भर भारत’ अभियान की शुरुआत और इसको यकीनी बनाने के लिए राज्यों को नीतिगत सुधारों और नयी पहलकदमियों की शुरुआत के साथ साथ अलग-अलग क्षेत्रों जैसे घरेलू उद्योग, एमएसएमईज, मजदूर, प्रवासियों, किसानों, मध्यम वर्ग, उद्योग को फंडिंग के लिए 29 लाख करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक पैकेज ऐलान किया गया।
‘आत्म-निर्भर भारत’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार पहले ही संशोधित एजंडे पर काम कर रही है और भारत सरकार के द्वारा ऐलाने गए आर्थिक पैकेज की अधिक से अधिक पहुँच और लाभ को यकीनी बनाने के लिए एक विधि तैयार कर रही है। इस पैकेज के हिस्सों को समय पर लागू करने और रियल-टाईम मोनिटरिंग के लिए राज्य के सरकारी विभागों और सीनियर अधिकारियों को सहायता की जरूरत है। आत्म निर्भर ट्रैकर (ए.एन.बी.), ए.एन.बी. पैकेज के लागूकरन और निगरानी की ट्रेकिंग के लिए राज्य स्तरीय वैब समर्थित प्लेटफार्म, यह सहायता प्रदान करेगा। राज्य के सभी विभागों के लिए यह रियल-टाईम फैसिलीटेशन टूल राज्य की आत्म-निर्भर कार्य योजना के विकास के लिए आनलाइन निगरानी और मिड-कोर्स सुधार कामों में सहायता करेगा।
इस पैकेज को 200 से अधिक स्कीमों के साथ 50 से ज्यादा विभागों में चलाया गया है। ए.एन.बी. ट्रैकर, एक केंद्रीकृत वैब और मोबाइल अनुकूल प्लेटफार्म, विभागों और इसके अधिकारियों को विभाग से सम्बन्धित 35 से अधिक योजनाएं चलाने, उनकी मौजूदा स्थिति की निगरानी करने, लाभपात्री तक पहुँच और बजट जारी करने/प्रयोग, तुरंत फैसले लेने और जरूरी सुधारात्मक कार्यवाहियां करने के लिए सिंगल विंडो सल्यूशन के तौर पर काम करने, सैक्टरों में योजना के लागूकरन के दौरान आने वाली समस्याओं को समझने के लिए डाटा विश्लेषण करने आदि कामों में सहायता करेगा। ए.एन.बी. ट्रैकर रियल टाईम प्रयोग और डाटा विश्लेषण के लिए एक उपभोक्ता अनुकूल, एकीकृत और स्वै-व्याख्यात्मक केंद्रीकृत प्लेटफार्म प्रदान करता है। यह डैशबोर्ड के कुछ क्लिकों के साथ सैक्टरों, विभागों, गतिविधियों, दखलअन्दाजी और सूचकों को एडिट करने और तैयार करने की आज्ञा देता है। यह विभागों की 200 से अधिक गतिविधियों, दखल के स्तर और 300 से अधिक उचित सूचकों की निगरानी में सहायता प्रदान करता है। इसकी एक अन्य विशेषता बजट के प्रबंधन और प्रयोग की है। रिपोर्र्टें पीडीएफ और एक्सल फॉर्मेट में डाउनलोड करने योग्य हैं। डैशबोर्ड उपभोक्ता -अनुसार (मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभाग के प्रमुख) और विभाग-अनुसार पहुंचनेयोग्य हैै और ऐसा डैस्कटॉप, लैपटाप, मोबाइल, टेबलेट के प्रयोग के जरिये किया जा सकता है।
ए.एन.बी. ट्रैकर को संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम समर्थित दो अन्य राज्यों-हरियाणा और कर्नाटक में भी लांच किया गया है।