चंडीगढ़, 18 फरवरी:
पंजाब पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर्ज़ ऐसोसिएशन द्वारा न्यूज 18 चैनल में काम करने वाले युवा पत्रकार अमन बराड़ के अकाल निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया। अमन बराड़ का बीते दिन देहांत हो गया था।
ऐसोसिएशन के चेयरपर्सन डॉ. सेनू दुग्गल, वाईस चेयरमैन डॉ. ओपिन्दर सिंह लांबा, प्रधान नवदीप सिंह गिल और जनरल सचिव इ$कबाल सिंह बराड़ ने युवा पत्रकार के देहांत पर दुख साझा करते हुए कहा कि अमन के अकाल निधन से समूचे पत्रकार समुदाय और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अमन बराड़ को मेहनती और योग्य पत्रकार बताते हुए कहा कि उसने थोड़े समय में ही छोटी आयु में बड़ी पहचान बना ली थी। ऐसोसिएशन द्वारा दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति के लिए अरदास की और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की अरदास भी की।
इसके अलावा आज चंडीगढ़ प्रैस क्लब में समूचे पत्रकार भाईचारे की तरफ से रखी गई शौक सभा के दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की तरफ से डिप्टी डायरैक्टर प्रैस डा. अजीत कंवल सिंह हमदर्द और ऐसोसिएशन की तरफ से प्रधान नवदीप सिंह गिल ने संबोधन करते हुए अमन बराड़ को श्रद्धाँजलि भेंट की। इस मौके पर डिप्टी डायरैक्टर रणदीप सिंह आहलूवालिया, पी.आर.ओ. अमनप्रीत सिंह मनौली, ए.पी.आर.ओज़ कुलतार सिंह मियांपुरी, करण मेहता, बलजिन्दर सिंह सैनी और अमनदीप सिंह संधू भी उपस्थित थे और दो मिनट का मौन रखा गया।

English






