पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त कॉर्पोरेशन द्वारा  ‘मुख्यमंत्री कोविड -19 राहत कोष’ के लिए एक दिन का वेतन दान

2 लाख 23 हज़ार से अधिक का डाला योगदान 
चंडीगढ़, 9 अप्रैल:
पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त कॉर्पोरेशन ने अपने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन ‘मुख्यमंत्री कोविड -19 राहत कोष’ में दान दिया है।
कॉर्पोरेशन के चेयरमैन इंजि. मोहन लाल सूद ने बताया कि एक दिन का वेतन दान करके 2 लाख 23 हाज़ार से अधिक का योगदान डाला गया है।
श्री सूद ने बताया कि पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों की तरफ से हमेशा कठिन समय अपने फर्जों पर पहरा देते आ रहे हैं। इससे पहले कर्मचारियों ने पिछले साल आई बाढ़ के दौरान हुए भारी नुक्सान के समय भी एक लाख रुपए का योगदान  ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में डाला था।
चेयरमैन द्वारा कॉर्पोरेशन के समूह कर्मचारियों की तरफ से इस संकट के समय डाले योगदान के लिए धन्यवाद करते हुये कहा कि पंजाब ही ऐसा पहला राज्य जहाँ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों की जिंदगीयाँ बचाने के लिए बड़ा फ़ैसला करते समूचे राज्य में कफ्र्यूू लगाने का ऐलान किया था।
श्री सूद ने लोगों से अपील की कि वह कोरोना वायरस की महामारी के संकट में सहयोग देने पर अपने घरों में ही रहना यकीनी बनाएं।