
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को कार्यवाही करके 29 सितम्बर तक रिपोर्ट देने के हुक्म
चंडीगढ़, 23 सितम्बर 2021
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य के मुख्यमंत्री के बारे सोशल मीडिया पर जातिसूचक टिप्पणी करने का सू-मोटो नोटिस लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि फ़ेसबुक पर एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री, पंजाब के बारे जातिसूचक और अभद्र टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री की तरफ से टिकाऊ कृषि और किसानी की खुशहाली की जरूरत पर जोर
चेयरपर्सन ने इन टिप्पणियों का सू-मोटो नोटिस लेते हुये डायरैक्टर, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब को अत्याचार निवारण एक्ट 1989 के सैक्शन 3(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ज़िम्मेदार अधिकारी के द्वारा कार्यवाही रिपोर्ट 29 सितम्बर, 2021 को पेश करने के लिए कहा है।

English





