विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग द्वारा 14 दिसंबर को करवाई जायेगी क्षेत्रीय कॉनफे्रंस

NEWS MAKHANI
कॉनफे्रंस की अध्यक्षता एन.जी.टी. के चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल करेंगे
कॉनफे्रंस ‘समय नहीं रहा, अब कदम उठाओ’ विषय पर केन्द्रित होगी
चंडीगढ़, 9 दिसंबर:
विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग, पंजाब द्वारा 14 दिसंबर को क्षेत्रीय कॉन्फ्ऱेंस करवाई जायेगी जिसकी अध्यक्षता नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नयी दिल्ली के चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल करेंगे।
इस संबंधी आज यहाँ जानकारी देते हुए विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग के प्रमुख सचिव राकेश वर्मा ने कहा कि ‘‘समय नहीं रहा, अब कदम उठाओ’’ के विषय पर करवाई जाने वाली इस क्षेत्रीय कॉन्फ्ऱेंस में स्वस्थ लोगों के लिए स्वस्थ वातावरण; राज्य कार्य योजना, अब तक का सफऱ; वातावरण के संरक्षण और प्रबंधन के लिए उत्तम गतिविधियों और वातावरण चुनौतियों का सामना करने में अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्यौगिकी की भूमिका जैसे विभिन्न मुद्दे शामिल किये जाएंगे जिससे विभिन्न हिस्सेदारों के साथ सलाह -मशवरे के द्वारा ठोस रणनीति तैयार की जा सके।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि यह क्षेत्रीय राष्ट्रीय कॉन्फ्ऱेंस विभिन्न हिस्सेदारों और विभागों के दरमियान जागरूकता पैदा करने के लिए करवाई जा रही है जिससे उनको वातावरण के संरक्षण सम्बन्धी अपनी जि़म्मेदारियों से अवगत करवाया जा सके। अलग-अलग विभाग, हिस्सेदार, वातावरण प्रदूषण और इसकी रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाले प्रसिद्ध माहिर, रणनीतिकार, राष्ट्र स्तरीय अनुसंधान संस्थाएं, यूनिवर्सिटियाँ और अनुसंधान विद्वान भविष्यीय कार्य योजना के लिए ठोस रणनीति बनाने सम्बन्धी विचार-विमर्श करेंगे। प्रमुख सचिव ने कहा कि यह क्षेत्रीय कॉन्फ्ऱेंस राज्य में वातावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।
————-