पंजाब राज्य अनुसूचित जाती आयोग ने दिलाया महिला लैक्चरर को न्याय

चंडीगढ़, 24 जून:
पंजाब राज्य अनुसूचित जाती आयोग के दख़ल के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग पंजाब ने अपने विभाग की बतौर लैक्चरर काम कर रही सृष्टि चौधरी को लगभग ढाई साल की जद्दोजहद के बाद अपनी मेरिट के आधार पर वरिष्ठता सूची में ऊँचा स्थान दे दिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तजिन्दर कौर, आई.ए.एस. (रिटा.) ने बताया कि सृष्टि चौधरी को जन्म तारीख़ के हिसाब से तैयार वरिष्ठता सूची में पीछे कर दिया गया था जिस सम्बन्धी सृष्टि चौधरी द्वारा तकनीक शिक्षा विभाग के डायरैक्टोरेट के साथ जद्दोजहद करने के उपरांत आयोग से सहायता की माँग करते हुए इस अन्याय के विरुद्ध पीड़ित ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर आयोग द्वारा विभाग का पक्ष सुनने के उपरांत पंजाब सरकार की हिदायतों, माननीय सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग फ़ैसलों और पंजाब सिविल सर्विसिज (जनरल एंड कॉमन कंडीशंज़ ऑफ सर्विसिज) रूल्ज, 1994 के अनुसार शिकायत को सही पाते हुए पीड़ित के हक में फ़ैसला दिया गया था। उक्त फ़ैसले के मद्देनज़र, तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार के स्तर पर मामले पर फिर से विचार करने के उपरांत आज आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सृष्टि चौधरी को उसकी मेरिट के आधार पर ऊँचा स्थान देते हुए अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई।