और पढ़ें :-‘आप’ ने की धान खरीद में देरी के लिए केंद्र सरकार के फैसले की सख्त आलोचना
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये ज़िला और सैशनज़ जज-कम-मैंबर सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी श्री अरुण गुप्ता ने आज यहाँ बताया कि 6हफ़्तों की इस मुहिम के दौरान कानूनी सेवा अथॉरिटी राज्य के हरेक गाँव तक पहुँच करेगी और यह यकीनी बनाया जायेगा कि राज्य के हर कोने कानूनी सेवाएं संस्थाओं की मौजूदगी और आसान पहुँच उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि लीगल एंड वालंटियरों की तरफ से राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर ‘प्रभात फेरी’ निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम शिक्षा के द्वारा लोगों, खासकर ग्रामीण, जनजातीय और दूर-दूराज इलाकों में रहने वाले लोगों को कानूनी सेवाएं संस्थाओं के कामकाज, मुफ़्त कानूनी सेवाओं की उपलब्धता, लोगों के कानूनी अधिकारों और संविधान के अधीन गारंटीशुदा हकों और अन्य कल्याण कानूनों संबंधी लोगों को जागरूकता प्रदान करेगी।
मैंबर सचिव ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शुभकामनाएं देंगे और 45 दिनों की इस मुहिम की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रोग्राम का सीधा प्रसारण नालसा के यूट्यूब चैनल और डी.डी. नेशनल, डी.डी. न्यूज समेत अन्य चैनलों पर भी दिखाया जायेगा।

English






