पर्यटन मंत्री चन्नी द्वारा मशहूर पंजाबी गायक के.दीप के देहांत पर गहरा दुख प्रकट

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर:
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों बारे मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने मशहूर पंजाबी लोक गायक के.दीप (80) के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है। के.दीप ने आज लुधियाना में अपनी अंतिम साँस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और दीप हस्पताल लुधियाना में उपचाराधीन थे।
के.दीप की मौत पर दुख ज़ाहिर करते हुए पर्यटन मंत्री ने दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान देने और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए परमात्मा के समक्ष अरदास की।
के.दीप के तौर पर जाने जाते कुलदीप सिंह का जन्म 10 दिसंबर 1940 को रंगून, बर्मा में हुआ था। उन्होंने अपनी पत्नी जगमोहन कौर के साथ बहुत से प्रसिद्ध युगल गीत गाए। इन दोनों को माई मोहणों और पोस्ती के मशहूर हास्य कलाकार जोड़ी के तौर पर भी जाना जाता है।