पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने हॉकी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित

Punjab Vidhan Sabha Speaker Felicitates Hockey Players
Punjab Vidhan Sabha Speaker Felicitates Hockey Players

चंडीगढ़, 23 जून 2024

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने ओलंपिक दिवस और सम्मान समारोह दौरान चंडीगढ़ के हॉकी खिलाड़ियों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय हॉकी टीम की नुमायंदगी करके शहर और ‘हॉकी चंडीगढ़’ का नाम रोशन किया है।

स. संधवां ने हॉकी इंडिया की मान्यता प्राप्त इकाई हॉकी चंडीगढ़ को पाँच लाख रुपए का अनुदान देने का ऐलान करते हुए खिलाड़ियों द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर शहर का नाम रोशन किया है।

हॉकी चंडीगढ़ द्वारा हर साल करवाए जाने वाले समारोह में इस साल एक प्रदर्शनी मैच भी शामिल है, जोकि एफ.आई.एच. के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विश्वव्यापी समारोहों के तालमेल के साथ करवाया जा रहा है। यह समारोह खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नकद पुरुस्कारों के साथ मान्यता प्रदान करता है।