व्यापारी वर्ग वोट और टैक्स दोनों देना जानते हैं, लेकिन सत्ताधारी लोग सिर्फ टैक्स खाना जानते हैं – सत्येंद्र जैन

Punjab’s businessmen vote and pay taxes, but politicians misuse these votes and taxes: Satyendar Jain
Punjab’s businessmen vote and pay taxes, but politicians misuse these votes and taxes: Satyendar Jain
कहा, पंजाब के लोग क्रांतिकारी हैं, इस बार लोग फिर क्रांति करेंगे और भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बाहर करेंगे
आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन हुए पंजाब के व्यापारियों और कारोबारियों से रूबरू

डेरा बस्सी (मोहाली), 24 दिसंबर 2021

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंजाब के व्यापारी दूसरे राज्यों में कारखाने लगा रहे हैं, लेकिन पंजाब में कारखाने लगाने से डरते हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग कारोबार में हिस्सा मांगते हैं। जैन ने शुक्रवार को डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी।

और पढ़ें :-पंजाब के लोगों के साथ चांद-तारे तोड़ कर लाने के वादे करने से पहले दिल्ली में अपनी कारगुज़ारी दिखाओ – मुख्यमंत्री की केजरीवाल को दो-टुक

उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके कारण आम आदमी गरीब होता जा रहा है और नेता दिन-प्रतिदिन अमीर होते जा रहे हैं। जैन ने व्यापारियों और कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब से भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और घूसखोरी खत्म किया जाएगा और कारोबार के लिए अच्छा माहौल बनाया जाएगा।

कारोबारियों को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि पंजाब के कारोबारी वोट देना और टैक्स देना दोनों जानते हैं। वहीं राजनीतिक नेता सिर्फ वोट लेना और जनता का टैक्स खाना जानते हैं। पंजाब की सत्ता में लंबे समय तक रही अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर पंजाब का खजाना लूटा। लेकिन पंजाब के व्यापारियों को चोर बताकर बदनाम किया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि व्यवसायी, लोगों को रोजगार देते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा रोजगार की तलाश में विदेश जा रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि आज अधिकांश पंजाबी व्यवसायी कनाडा जाकर व्यवसाय करना पसंद कर रहे हैं? क्योंकि कनाडा में कोई रिश्वतखोरी नहीं है और वहां व्यापार करना आसान है।

जैन ने कहा कि पंजाब समेत पूरे देश में बड़ी कंपनियां व्यापारियों और लोगों को लूट रही हैं। इन कंपनियों को देश की सत्ताधारी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने लूट की आजादी दी है। व्यापारियों को सरकारी अधिकारी और नेता लूट रहे हैं। यह लूट बंद होनी चाहिए। जैन ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कारोबारियों की लूट को रोका और सरकारी कामकाज को सुगम बनाया है एवं अनावश्यक कागजी कार्रवाई को खत्म कर कारोबारियों को सुविधा पहुंचाई है।

जैन ने कहा कि पंजाब में 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद राज्य में फैले भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को पूरी क्योंकि आम आदमी परा खत्म करेंगे। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को मिटाना जानती है। दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया है। आप की सरकार बनने पर अगर कोई अधिकारी रिश्वत लेगा तो उसे सख्त सजा दी जाएगी। जैन ने कहा कि पंजाब एक क्रांतिकारी राज्य है जिसकी क्रांति के कारण अंग्रेज भी देश छोड़कर भाग गए थे। पंजाब के लोग अब फिर से क्रांति करेंगे और भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बाहर निकालेंगे।

जैन ने पंजाब के लोगों से भारी बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की और कहा कि विभिन्न मीडिया सर्वे में आप को लगभग 60 सीटें आवंटित की जा रही हैं। लेकिन हम पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी को कम से कम 80 सीटों पर जिताने का आग्रह करते हैं ताकि भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को सबक सिखाया जा सके। जैन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बार पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और अगली बार कुल सीटों का 90 फीसदी हिस्सा आप को जाएगा।