पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ गहरा दुख व्यक्त

S. Kultar Singh Sandhwan
S. Kultar Singh Sandhwan
चंडीगढ़, 28 जनवरी 2024
पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने बीबी हरजीतइन्दर कौर के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आज यहाँ से जारी बयान में विधान सभा स्पीकर ने कहा कि बीते दिनों स्वर्ग सिधार गईं बीबी हरजीतइन्दर कौर, पत्नी स. जगजीत सिंह डल्लेवाल प्रधान भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) निष्पक्ष सोच वाले और प्रगतिशील विचारों वाली थीं। स. संधवां ने कहा कि उन्होंने किसान संघर्ष में यादगारी सेवाएं निभाई थीं, जिसको हमेशा सत्कार सहित याद रखा जाएगा।
स्पीकर ने ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करें।