हरियाणा राज्य सहकारी एपैक्स बैंक लिमिटेड (हरको) के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक राहुल उप्पल ने अपना पदभार ग्रहण किया
चण्डीगढ़, 8 मार्च- हरियाणा राज्य सहकारी एपैक्स बैंक लिमिटेड (हरको) के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक राहुल उप्पल ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बैंक के निवर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन के अतिरिक्त सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
उप्पल ने कहा कि सहकारी लघु अवधि त्रि-स्तरीय ढांचे में सहकारी समितियों को सबल व सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बैंकों से प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर सहकारी समितियों, केन्द्रीय सहकारी बैंकों व हरको बैंक में प्रबंधन सूचना प्रणाली का परस्पर पूर्ण कम्प्यूटरीकरण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आई.टी. सेक्टर की प्रमुख भूमिका रहेगी। श्री उप्पल ने कहा कि सहकारी समितियों को सबल व सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसानों को कम ब्याज पर अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाना व सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए कृषि ऋण के साथ-साथ गैर कृषि ऋण को बढ़ावा देना है। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, सहकारिता मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां तथा नाबार्ड के सहयोग व मार्गदर्शन में बैंक के अगले कई वर्षों की रूपरेखा के अनुसार कार्य करके हरको बैंक व सहकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

English






