रणजीत सिंह ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

State Government fully endorses the view that farmers are the backbone of the economy: Ranjit Singh

रणजीत सिंह ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

चंडीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में तीसरे दिन के दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की प्रस्तुतियां देख बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5  लाख बच्चों की प्रतिभागिता एक ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम उपलब्धि है। इस अवसर पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रणजीत सिंह का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मानद महासचिव ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बालकों के कल्याण की गतिविधियों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद् भविष्य में भी बच्चों को इसी प्रकार बड़ा मंच उपलब्ध करवाती रहेगी ताकि बच्चों के सपनों को उड़ान मिलती रहे।
इस अवसर पर अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, जन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल, लक्ष्मण, सोमनाथ, श्रेयस भी उपस्थित थे।