रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा एस.सी. आयोग के समक्ष माफीनामा पेश

MP Ravneet Singh bittu 11
चंडीगढ़, 28 जून:
लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने आज एक मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना लिखित माफ़ीनामा पेश कर दिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि 21 जून 2021 को पेशी के दौरान रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा अपना पक्ष रखा गया था। अपने पत्र में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उनका कभी भी इस तरह का मकसद नहीं था कि वह दलित समाज के प्रति कोई गलत भावना वाला बयान दें और यदि उनके बयान से किसी के मन को ठेस पहुँची है तो वह बिना शर्त माफी मांगते हैं।