प्रदेश में जल्द ही शेष बचे हुए पैट ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे ताकि ढाणियों में रह रहे किसानों को सिंगल फेस की सप्लाई दी जा सके: रणजीत सिंह

State Government fully endorses the view that farmers are the backbone of the economy: Ranjit Singh

प्रदेश में जल्द ही शेष बचे हुए पैट ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे ताकि ढाणियों में रह रहे किसानों को सिंगल फेस की सप्लाई दी जा सके: रणजीत सिंह

चण्डीगढ़, 24 फरवरी- हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही शेष बचे हुए पैट ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे ताकि ढाणियों में रह रहे किसानों को सिंगल फेस की सप्लाई दी जा सके। साथ ही बिजली के संबंध में अनेक सुधार कार्य किए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध तौर पर बिजली मुहैया हो सके।

बिजली मंत्री आज नारनौल हलके के गांव चिंडालिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने चिंडालिया व आसपास के गांव के लिए अलग से बिजली घर बनाने की भी घोषणा की।

इस मौके पर गांव की ओर से विभिन्न मांगे रखी गई जिन पर उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। फिलहाल प्रदेश में 12 हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध है और इसके अलावा भी प्रदेश में अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने की क्षमता भी है। उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने में सभी ढीली तारों को सही कर दिया जाएगा तथा जहां भी खंभे बदलने की जरूरत होगी, वहां उन्हें बदला जाएगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में वर्तमान सरकार के शासन में जहां चहुंमुखी विकास हुआ है आगे भी विकास की गति को इसी प्रकार बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसान व ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए कटिबद्ध है।

इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि विकास के मामले में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।