चंडीगढ़: 23 फरवरी, 2024
आईआईटी जोधपुर ने 17 फरवरी 2024 को अपने वार्षिक उत्सव IGNUS 24 में SLAM अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम में कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई थी, कि वे अपने स्वयं के लिखित अंशों यानी कि स्वरचित रचना का प्रदर्शन करें। उन्हें मौलिकता, उच्चारण, काव्यात्मक उपकरण, शारीरिक भाषा आदि के आधार पर आंका जाना था। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की निशिता अग्रवाल ने अपनी मूल कृति ‘आइज़’ का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। जीतने के साथ ही विजेताओं को कुल रु. विजेताओं को 8000/- रूपए की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
डॉ. डी.आर. प्रजापति ने छात्रा को उसके विजयी प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। इससे अन्य छात्रों की उत्कृष्टता और उत्साह मजबूत होगा और साथ ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों में उज्जवल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

English






