प्रतिष्ठित शिक्षा शास्त्रीय डा. करमजीत सिंह जगत गुरू नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के पहले वाइस चांसलर नियुक्त

VC DR. KARAMJEET SINGH

डा. करमजीत ने आज अपना पद संभाला
चंडीगढ़, 3 सितम्बर:
पंजाब सरकार ने डा. करमजीत सिंह को जगत गुरू नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का पहला वाइस चांसलर नियुक्त किया है, जिन्होंने आज अपना पद संभाल लिया है। वह पद संभालने की तारीख़ से तीन साल तक यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने रहेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और वाइस चांसलर की नियुक्ति सम्बन्धी नियम और शर्तें अलग तौर पर नोटीफायी की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि अकादमिक क्षेत्र में एम.कॉम और पी.एचडी (वित्त) की डिग्री हासिल डा. करमजीत सिंह एक प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्रीय, योग्य प्रशासक हैं, जिनके पास अध्यापन और अनुसंधान का 34 साल तजुर्बा है। वह 30 सितम्बर, 2018 से अब तक पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में बतौर रजिस्ट्रार काम कर रहे थे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट मैंबर होते हुये वह अलग अलग प्रशासनिक पदों पर काम कर चुके हैं और वह यू.जी.सी माहिर कमेटी के मैंबर भी रहे।
प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुये बताया कि डा. करमजीत सिंह इंडियन अकाऊंटिंग एसोसिएशन –2017-18) के प्रधान भी रहे और इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की तरफ से 14 अक्तूबर, 2017 को जयपुर में उनको सर्वोत्तम बिजऩस अकादमिक अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया। वह अन्य विभिन्न प्रशासनिक और अकादमिक विशेषताओं के मालिक हैं।