रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण का रास्ता अब साफ

Residents of Majra village upload information regarding the land required for construction of AIIMS on the ‘e-Bhoomi’ portal

रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण का रास्ता अब साफ

चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि माजरा गांव के लोगों ने एम्स निर्माण के लिए आवश्यक भूमि पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इसके लिए वे लोग बधाई के पात्र हैं  जिन्होंने एम्स जैसे प्रोजैक्ट के लिए भूमि प्रदान की है।

यह जानकारी आज उन्होंने रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को लेकर हुई बैठक में दी। उन्होंने कहा कि माजरा गांव के लोग मुआवजे को लेकर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से मिले थे और मुआवजे व एससीओ पर सहमति बन गई है।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि एम्स के निर्माण के बाद माजरा गांव का नाम देशभर में जाना जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का इस क्षेत्र में एम्स निर्माण के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इसके लिए अब माजरा गांव के लोगों ने जो पहल की है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है ।

उन्होंने कहा एम्स के निर्माण से रेवाडी, महेन्द्रगढ, चरखी दादरी, भिवानी, झूंझनू, अलवर जिला के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त निमराना, भिवाडी व बावल में कम्पनियों में कार्य करने वाले लाखों लोगों को भी इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह बड़े गौरव की बात होगी कि क्षेत्र में विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान बनने जा रहा है। इस एम्स के बनने से सभी को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इस मैडिकल संस्थान के बनने से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे ।

रेवाड़ी के उपायुक्त श्री यशेन्द्र सिंह ने कहा कि माजरा गांव के लोगों की सहमति व अपलोड की गई भूमि का रिकार्ड सोमवार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।  उन्होंने बताया कि गत एक अक्टूबर को केन्द्रीय टीम में शामिल भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल सुपरिटेंडेंट एम्स नई दिल्ली श्री डी के शर्मा, निदेशक पीएमएसएस श्री नरेन्द्र कुमार ओज, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी श्री राजीव कनौजिया, एम्स राय बरेली एसई श्री जीपी श्रीवास्तव ने एम्स निर्माण के लिए माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया था।