
पंजाब के लोगों को केजरीवाल से सतर्क रहने का आह्वान
चंडीगढ़, 16 फरवरी 2022
भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल के बेहद करीबी रहे कुमार विश्वास ने अपनी एक वीडियो के द्वारा पंजाब को लांबू लाने केजरीवाल के मंसूबे बेनकाब कर दिए हैं और अब पंजाब के लोगों को इस खतरनाक आदमी से सतर्क रहना चाहिए।
और पढ़ें :-20 फरवरी को मौका है अपने बच्चों और पंजाब की तकदीर बदलने का: भगवंत मान
आज यहां जारी किए एक ब्यान में मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा की कुमार विश्वास ने बताया कि जब उसने केजरीवाल को कहा कि वह अलगाववादियों के घर क्यों रह रहा है और इसके नतीजे के तौर पर पंजाब के लोग उठ खड़े होंगे तो केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं तो फिर एक अलग देश का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।
श्री सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में ईस्ट इंडिया कंपनी के जैसे आया है जो सिफऱ् सत्ता हासिल करने के लिए पंजाब की अमन और शान्ति को भंग करने के मंसूबे रखता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब में किसानों और मजदूरों के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं और इसी तरीके आढतियों और किसानों के बीच लड़ाई करवाना चाहता है जिसका एकमात्र मकसद लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल करना है। उन्होंने कहा की कुमार विश्वा ने बताया है कि केजरीवाल ने भगवंत मान समेत किस-किस मोहरे की कैसे प्रयोग करना है, यह सब योजनाबंदी की हुई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल किसी को धर्म के नाम पर, किसी को जाति के आधार पर और किसी को किसी आधार पर आपस में उलझाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सिर पर पगड़ी सजाने वाले दुनियां के खास लोगों का पंजाब है जबकि केजरीवाल इसको आम आदमी का प्रदेश कही जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को केजरीवाल के मंसूबों से चौकस रहने की ज़रूरत है और वह मौजूदा चुनाव में इस सरहदी प्रदेश की बागडोर किसी भी सूरत में केजरीवाल हवाले न करें।

English





