चंडीगढ़ 3 दिसंबर – हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा हर 3 महीने में रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
श्री मूलचंद शर्मा ने आज विश्वविद्यालय के गुरुग्राम स्थित कैंपस में आयोजित मेगा जॉब फेयर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दौरान 26 से अधिक कंपनियों ने युवाओं को रोजगार की पेशकश की। बैंकिंग, कृषि, सिक्योरिटी, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां इसमें शामिल हुईं7 ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 1500 से भी अधिक युवाओं ने इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक एवं मारुति कंपनी ने कुछ युवाओं को ऑफर लेटर भी दिया। इस दौरान कुछ कंपनियां दिव्यांगों की प्लेसमेंट के लिए भी शामिल हुईं, जिससे उन्हें भी रोजगार मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के विजन को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है। यह युवाओं को सक्षम बनाकर उद्योगों में भेजने का काम करता है। सरकार ने जिस स्वप्न को लेकर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की है उसको यह विश्वविद्यालय बखूबी पूरा कर रहा है। देश एवं प्रदेश का यह पहला सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसमें हर प्रकार के स्किल कोर्सेज करवाए जाते हैं।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने बताया कि विश्विद्यालय के साथ मिलकर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में युवा बेरोजगार रह जाते हैं। हमारी कोशिश है कि कंपनियों को एक जगह इकठ्ठा कर प्लेसमेंट करवाया जाए ताकि सभी को रोजगार मिल सके।
और पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को होगा संत सम्मेलन

English






