-नियम-कानूनों को धत्ता बताकर अपने जमाई को दी लाखों रुपये की नौकरी- राघव चड्ढा
गुरदासपुर, 09 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष एंव सांसद भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार खजाना खाली होने की बात कहती है लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस और उसके नेता यह बताएं कि अपने बेटे-बेटियों, भतीजों व दामादों को लाखों रुपये की नौकरियां देने के समय खजाना कैसे भर जाता है। मान ने कहा कि दूसरा बड़ा सवाल यह है कि पंजाब में कोई नया अस्पताल बनाया हो, कोई नया स्कूल-कॉलेज बनाया हो या विश्वविद्यालय बनाया हो। यदि एक भी नया इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया तो फिर खजाना कैसे खाली हो गया?
भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा मंगलवार को गुरदासपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भगवंत मान ने उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद को पंजाब के अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) नियुक्त किए जाने पर कहा कि पंजाब के आम घरों के बेरोजगार बेटे-बेटियां सत्ताधारी कांग्रेस के एजेंडे पर नहीं हैं। लेकिन जब स्वयं मौका मिलता है तो बहती गंगा में तुरंत हाथ धो लेते हैं। कांग्रेसी विधायक राकेश पाण्डेय, बेअंत सिंह परिवार, गुरप्रीत सिंह कांगड़, फतेहजंग सिंह बाजवा, प्रताप सिंह बाजवा के बेटे, भतीजे और दामाद इसकी ताजा मिसाल हैं।
भगवंत मान ने कहा कि प्रत्येक आम आदमी हर छोटी-बड़ी चीज पर टैक्स देता है तो खजाना खाली कौन कर गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने पर डाका मारने वाले सत्ताधारी सरकारों के वे नेता हैं, जिन्होंने लोगों के टैक्स से आलिशान जगहों पर अपने-अपने महल बना लिए हैं। भगवंत मान ने कहा कि जिस राज्य का राजा व्यापारी होगा, वहां की प्रजा स्वयं भिखारी हो जाएगी और यही आज के पंजाब की सच्चाई है।
भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस ने केवल ईंजन बदला है लेकिन गाड़ी के सभी डिब्बे वही पुराने हैं, जो माफिया राज में हिस्सेदार हैं। उन्होंने कहा कि लोग सरकारें स्वयं से लूट करने के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए बनाते हैं। नतीजतन आज के पंजाब को ईमानदार और अच्छी सरकार की जरूरत है, जो हर वर्ग का निष्पक्षता से विकास करे। भगवंत मान ने गुरदासपुर और पंजाब के लोगों से अपील की है कि उनके पास इस बार मौका है और वे आम आदमी पार्टी (आप) को जिताकर भविष्य को उज्जवल बनाएं। भगवंत मान ने कहा कि माझा-मालवा ने अलग अलग समय पर काफी संघर्ष किया है तो इस बार धोखेबाज राजनीतिक पार्टियों को तड़ीपार करते हुए आम आदमी पार्टी को जिताकर पंजाब को एक बार फिर पंजाब बनाएं।
क्वआप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब मामलों के सह-प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद को एडिशनल एडवोकेट जनरल की नौकरी दी, जिसका सालाना वेतन 15 लाख रुपये है। लेकिन पंजाब के आम घरों के बेटे-बेटियों को नौकरी नहीं दी।
राघव चड्ढा ने बताया कि एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए बतौर वकील कम से कम 16 का अनुभव होना अनिवार्य होता है। लेकिन उप-मुख्यमंत्री रंधावा के दामाद का अनुभव केवल 12-13 वर्ष का ही है। मुख्यमंत्री चन्नी उप-मुख्यमंत्री रंधावा के दामाद को कानूनन नौकरी नहीं दे सकते थे। बावजूद इसके रंधावा के दामाद को तोहफा देना पंजाब के लोगों के जख्मों पर नमक छिडक़ने के समान है।
राघव चड्ढा ने पंजाब के लोगों के पास इस बार सभी समस्याओं से निजात पाने का सुनहरा मौका है। राघव चड्ढा ने पंजाब के लोगों से इस बार अरविंद केजरीवाल को मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के पास पंजाब की खुशहाली को बर्बाद करने वाले नेताओं और राजनीतिक दलों से सूद समेत बदला लेने का मौका है। ‘आप’ पंजाब में आती है तो कांग्रेस-अकालियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

English






