पंजाबियों से अकाली दल सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान आप सरकार के कार्यों से करने का आग्रह किया
फतेहगढ़ साहिब/अमलोह/05 अप्रैल 2024
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि अकेली शिरोमणी अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जो राज्य को विकास के रास्ते पर वापिस लेकर जा सकती है। उन्होने पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि अकाली दल सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान आप सरकार के कार्यों से करें, जिन्होने पंजाब को बीस साल पीछे की ओर धकेल दिया है।
अकाली दल अध्यक्ष, जिन्होने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह हलके में पंजाब बचाओ यात्रा की अगुवाई की। इस यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने विभिन्न पड़ावों पर सरदार बादल से मुलाकात किया और उनका स्वागत किया। उन्होने कहा,‘‘ पंजाबियों को यह तय करना चाहिए कि वे किसे सत्ता में लाना चाहते हैं। एक क्षेत्रीय पार्टी , जिसका तेजी से विकास और समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने वाली अनूठी सामाजिक कल्याण योजनाओं का सिद्ध ट्रैक रिकाॅर्ड है, यां फिर घोटालों से भरी कांग्रेस और आप सरकारें जिन्होने उनके जीवन को नरक बना दिया है।’’
फतेहगढ़ साहिब में जगदीप सिंह चीमा और अमलोह में गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना के साथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ अकाली दल लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए जाना जाता है-चाहे वह किसानों के लिए मुफ्त बिजली हो यां बुढ़ापा पेंशन योजना हो, आटा-दाल योजना हो , यां शगुन योजना हो – ये सभी योजनाएं अकाली दल ने ही शुरू किए थे। इसकी तुलना में पिछली कांग्रेस सरकार ने किसानों को पूरी तरह से कर्ज माफी का वादा किया , लेकिन वह अपना वादा पूरा करने में विफल रही है।’’ उन्होने कहा कि मौजूदा आप सरकार ने कुछ ही हफ्तों में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उसने राज्य में नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब को ऐसी पंजाब विरोधी सरकारों की जरूरत नही, जो दिल्ली से आदेश लेती हैं।’’
इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाबियों ने राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी को कमजोर करने के लिए रची गई साजिशों को अब समझ लिया है, अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘यही कारण है कि वे पंजाब बचाओ यात्रा का स्वागत करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि दिल्ली स्थित पार्टियां कभी भी पंजाब के मुल मुददों के लिए खड़ी नही होंगी और न ही उन्हे संबोधित करेंगी। उन्होने कहा,‘‘ दूसरी ओर, अकाली दल ने हर कीमत पर पंजाबियों के हितों की रक्षा करने के लिए सैद्धांतिक रूख अपनाया है।’’
अकाली दल अध्यक्ष के साथ यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर, बिक्रमजीत सिंह खालसा, मनमोहन सिंह मकरोरपुर, शरनजीत सिंह चनरथल, और अमित राठी भी मौजूद थे।
अकाली दल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होने न केवल पंजाब को दिवालिया बना दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, और राज्य से उद्योगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। उन्होने कहा कि पिछले दो सालों में 1 लाख करोड़ रूपये का कर्ज लेने के बावजूद आप सरकार के पास विकास के नाम पर दिखाने के लिए कुछ भी नही है। उन्होने कहा कि गैंगस्टर संस्कृति और जबरन वसूली में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने के कारण राज्य से निवेश पलायन कर गया है। ‘‘ यही कारण है कि पिछले दो सालों में पंजाब से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में 20 हजार करोड़ रूपये की पूंजी पलायन हुई है।’’ उन्होने यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर लोगों को आश्वासन दिया कि एक बार राज्य में अकाली दल सरकार बनने पर वह गैंगस्टर राज के साथ-साथ ड्रग्ज के खतरे को भी खत्म कर देंगें। उन्होने कहा,‘‘ हम उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य को एक आकर्षक निवेश का गंतव्य बनाने के लिए भी वचनबद्ध हैं।’’

English






