
मुख्यमंत्री यह भी सुनिश्चित करें कि पहले भारी बारिश तथा गुलाबी सुंडी के कारण जिन फसलों का नुकसान हुआ था, उन्हे एक सप्ताह के भीतर मुआवजा दिया जाए:सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया
चंडीगढ़/24अक्टूबर 2021
शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से कहा है कि वह राजय में विभिन्न जगहों तथा पिछले दिनों के दौरान ओले तथा तेज बारिश के कारण हुए किसानो की फसलों के भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए गिरदावरी का आदेश दें।
और पढ़ो :-पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने राज्य के लगभग 13000 गाँवों, कस्बों और शहरों के लोगों को
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री न तो सिर्फ तुरंत गिरदावरी का आदेश दें बल्कि वह किसानों को मुआवजा देने के लिए समय सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि किसानों को अभी तक इस साल सितंबर में हुई भारी बारिश से हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को नही दिया है। उन्होने कहा कि इसीलिए गिरदावरी समय रहते मुकम्मल नही की गई। उन्होने कहा कि इसी तरीके सरकार ने कपास की फसल तथा गुलाबी सुंडी के हमले का जायजा लेने के लिए सर्वेक्षण करवाने से अपने पैर पीछे खींच लिए हैं।
सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान चन्नी सरकार के खोखली घोषणा करने के नए तरीकों की मार झेल रहे हैं।उन्होने कहा कि नयां रूझान आ गया है कि मुख्यमंत्री शीघ्र राहत की घोषणा तो कर देते हैं, पर यह राहत कभी भी किसानों तक नही पहुंचती। उन्होने कहा कि हम यह बात पहले पिछले महीने हुई भारी बारिश तथा गुलाबी सुंडी के कारण नुकसान हुई कपास की फसल के नुकसान के मामले में गिरदावरी की घोषण के बारे में देख चुके हैं। उन्होने कहा कि दोनों मामलों में सरकार ने दावा किया था कि वह किसानों को राहत दे रही है पर उसने इसके विज्ञापन भी जारी कर दिए जबकि असलियत में किसी भी किसान को एक रूपया भी राहत नही दी गई।
सरदार मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों को मुर्ख बनाने की कोशिश नही करनी चाहिए।उन्होने कहा कि संबंधित डिप्टी कमिशनरों को भारी बारिश तथा गुलाबी सुंडी से हुए हमले के कारण नुकसान हुई फसल के मुआवजे के चैक एक सप्ताह के भीतर भीतर किसानों को देने की हिदायत देनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस तरह से नए सिरे से हुई भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुई फसल का जायजा लेकर पैसा संबंधित किसानों को देना चाहिए ताकि जो किसान अगली गेंहू की फसल की बिजाई कर सकें।

English





